---Advertisement---

Bihar Labour Card List 2025: बिहार लेबर कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें? नई प्रक्रिया से देखें अपना नाम

Published on: September 26, 2025
Bihar Labour Card List 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

परिचय (Introduction)

बिहार सरकार ने भवन निमार्ण एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत नई लेबर कार्ड रिपोर्ट सूची 2025 जारी की है।इस लिस्ट में नाम होने पर लेबर कार्ड धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे वस्त्र सहायता योजना के तहत रु 5000, शिक्षा सहायता, पेंशन चिकित्सा सुविधा आदि।

योजना का संक्षिप्त विवरण (Overview Table)

योजना का नामलेबर कार्ड रिपोर्ट सूची
शुरू करने वाली संस्थाबिहार भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड
लॉन्च वर्ष2025
लाभार्थीसभी निबंधित लेबर कार्ड धारकों को
आवेदन मोडOnline
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

योजना का उद्देश्य (Objective)

इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जैसे वस्त्र सहायता योजना के तहत रु 5000, शिक्षा सहायता, पेंशन चिकित्सा सुविधा आदि।

ऐसे करें रिपोर्ट सूची चेक

  • सबसे पहले e panchayat बिहार की  वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर रिपोर्ट्स का विकल्प चुनें
  • यहां Labour Report पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने जिला वार लिस्ट खुल जाएगी।
  • अब जिस जिले का लिस्ट देखने है उसके सामने दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज खुलेगा जहां आप अपने नाम और पता के आधार पर अपनी जानकारी देख सकते है।

वस्त्र सहायता योजना रु 5000 की स्थिति कैसे चेक करें 

बिहार सरकार ने हाल ही में लेबर कार्ड धारकों को वस्त्र सहायता योजना के तहत रु5000 की राशि भेजी है यह जानने के लिए आप तीन तरीकों से स्थिति चेक कर सकते है।

  • बैंक पासबुक अपडेट करें अपने बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर पासबुक अपडेट करवाए।अगर सरकार की तरफ से पैसा भेजा गया होगा तो पासबुक ने एंट्री दिख जाएगी।
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप से चेक करें- अगर आप बैंकिंग ऐप इस्तेमाल करते है तो उसमें लॉग इन करके ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिखे सकते है।
  • PFMS पोर्टल से चेक करें- PFMS वेबसाइट पर जाएं।
Know your payment पर क्लिक करें। 
बैंक अकाउंट नम्बर और अन्य डिटेल डालें।

यहां आपको अकाउंट में भेजी गई राशि दिख जाएगी।

योजना के लाभ (Benefits of Scheme) 

  • मातृत्व लाभ – न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित महिला निर्माण कामगार को प्रथम दो प्रसवों के लिए प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि देय है।
  • शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता – न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगार के पुत्र या पुत्री को ट्यूशन फीस, बीटेक में दाखिला देने पर रु 20,000/-, सरकारी पॉलीटेक्निक में दाखिला लेने पर रु 10,000/- और सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने पर रु 5,000। सहायता मिलती है
  • नकद पुरस्कार – न्यूनतम 1 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर निबंधित निर्माण कामगारों के अधिकतम 2 संतानों को प्रति वर्ष बिहार राज्य के अधीन किसी भी बोर्ड द्वारा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक की लिए 25 हजार, 70% से 79.99% के लिए 15 हजार और 60% से 69.99 % के लिए 10 हजार का लाभ मिलता है।
  • विवाह के लिए वित्तीय सहायता – 3 वर्ष तक सदस्य रहने पर 50 हजार का लाभ
  • साइकिल क्रय योजना – साइकिल क्रय की रशीद उपलब्ध करने पर रु 3,500 का लाभ
  • औजार क्रय योजना – कौशल उन्नयन के लिए दिए जाने वाले प्रशिक्षण के उपरांत 15,000 तक का लाभ 
  • भवन मरम्मत अनुदान योजना – 3 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर रु 20,000 का लाभ।
  • लाभार्थी को चिकित्सा सहायता 
  • वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना – रु 3,000 की एकमुश्त राशि
  • पेंशन – न्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर तथा 60 वर्ष की आयु के पश्चात रु 1,000 प्रति माह का लाभ
  • विकलांगता पेंशन – रु. 1000/- प्रतिमाह, लकवा,कोढ़, टी.बी. अथवा दुर्घटना आदि में स्थायी विकलांगता की स्थिति में तथा स्थायी पूर्ण निःशक्तता की स्थिति में एकमुश्त रु. 75,000/- एवं आंशिक निःशक्त्ता की स्थिति में एकमुश्त रु. 50,000/- देय है।
  • दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता – रु 5,000 का लाभ 
  • मृत्यु लाभ – स्वाभिवक मृत्यु में रु.2,00,000/- (रूपए दो लाख) (ख) दुर्घटना मृत्यु में रु. 4,00,000/- (रुपये चार लाख) यदि मृत्यु आपदा के समय होती है और आपदा प्रबंधन द्वारा अनुदान दिया गया है, तो वैसी स्थिति में बोर्ड द्वारा मात्र रु. 1,00,000/- (रुपये एक लाख रूपये) ही देय है।
  • परिवार पेंशन – पेंशन धारी की मृत्यु के बाद पेंशन धारी की प्राप्त राशि का 50% या रु 100 में से जो अधिक हो ।
  • पितृत्व लाभ – न्यूनतम एक वर्ष की सदस्यता पूर्ण होने पर पुरुष कामगार, जिनकी पत्नी बोर्ड में निबंधित नहीं हो, को उनकी पत्नी के प्रथम दो प्रसवों के लिए 6000/ का लाभ 
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना 
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 

महत्वपूर्ण लिंक (Quick Links)

लिंक विवरणलिंक
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Check Labor listClick Here

निष्कर्ष (Conclusion)

Bihar Labour Card List 2025 बिहार सरकार द्वारा जारी की गई एक महत्वपूर्ण सूची है। इस लिस्ट में नाम होने पर लेबर कार्ड धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे वस्त्र सहायता योजना के तहत रु 5000, शिक्षा सहायता, पेंशन चिकित्सा सुविधा आदि।

FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1.  बिहार लेबर कार्ड सूची का लाभ किसे मिलेगा?
Ans – 18 से 28 वर्ष के 12वीं पास, स्नातक, स्नातकोत्तर,ITI/ डिप्लोमा 

Q2. बुकिंग कैसे करें?
Ans – Official Website Click Here से 

Q3. योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
Ans – इस योजना का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जैसे वस्त्र सहायता योजना के तहत रु 5000, शिक्षा सहायता, पेंशन चिकित्सा सुविधा आदि।

Q4. Bihar Labour card 2025 क्या है?
Ans – बिहार सरकार ने भवन निमार्ण एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत नई लेबर कार्ड रिपोर्ट सूची 2025 जारी की है।इस लिस्ट में नाम होने पर लेबर कार्ड धारकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, जैसे वस्त्र सहायता योजना के तहत रु 5000, शिक्षा सहायता, पेंशन चिकित्सा सुविधा आदि।

Leave a Comment