---Advertisement---

RRB Technician Exam 2025 – 6238 Vacancy, Qualification, Selection Process & Syllabus

Published on: August 28, 2025
RRB Technician Exam 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now
---Advertisement---

Railway Recruitment Board (RRB) ने Technician Grade I Signal और Technician Grade III पदों पर भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन CEN 02/2025 जारी किया है। इसमें कुल 6238 पद निकाले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 28 जून 2025 से 07 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advt. No. CEN 02/2025 | Railway RRB Technician Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

आवेदन शुरू28/06/2025
आवेदन की अंतिम तिथि07/08/2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि09/08/2025
सुधार/संशोधन फॉर्म10 से 19 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिनिर्धारित अनुसार
एडमिट कार्ड उपलब्धपरीक्षा से पहले

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य / OBC / EWS : ₹500/-
  • SC / ST / PH : ₹250/-

सभी श्रेणी की महिलाएँ : ₹250/-

  • Fee Refund (स्टेज I परीक्षा के बाद):
    • UR / OBC / EWS : ₹400/-
    • SC / ST / PH / Female : ₹250/-

भुगतान का माध्यम : डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग

आयु सीमा (Age Limit as on 01/07/2025)

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु :
    • Technician Grade III : 30 वर्ष
    • Technician Grade I Signal : 33 वर्ष

आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।

रिक्ति विवरण (Vacancy Details – कुल 6238 पद)

पद का नामकुल पदयोग्यता
Technician Grade I Signal183
B.Sc. (Physics / Electronics / Computer Science / IT / Instrumentation) या BE/B.Tech/3 Year Polytechnic Diploma संबंधित विषयों में
Technician Grade III (Open Line)605510वीं पास + ITI Certificate (NCVT/SCVT) संबंधित ट्रेड/ब्रांच में

अधिक योग्यता विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी CEN 02/2025 के अंतर्गत आवेदन 28/06/2025 से 07/08/2025 तक ऑनलाइन किए जा सकते हैं।
  • आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज (योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रूफ) तैयार रखें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद Preview चेक करें और फिर Final Submit करें।
  • अंतिम सबमिशन के बाद प्रिंट आउट लेना न भूलें।

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

Apply OnlineClick Here
Date Extended Notice डाउनलोड करेंDownload Here
Syllabus डाउनलोड करें (Technician I & III)Download Here
Detailed Notification (English)Download Here
Detailed Notification (Hindi)Download Here
RRB Wise Vacancy Details देखेंVisit Here
Trade Wise Vacancy Details देखेंVisit Here
Join Telegram ChannelClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment